दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने हाल ही में अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई। दोनों अक्सर सार्वजनिक तौर पर अपने प्यार को जाहिर करते हैं, लेकिन इस बार दीपिका ने पति रणवीर से सरेआम फ्लर्ट किया है। दरअसल, दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इस तस्वीर का कैप्शन उससे भी ज्यादा मजेदार है।
दीपिका ने जो फोटो शेयर की है, उसमें रणवीर सिंह की पीठ दिखाई दे रही है और उनकी टीशर्ट पर लिखा है, 'लव इज ए सुपर पावर' यानि प्यार एक बहुत बड़ी ताकत है। दीपिका ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, 'और तुम... मेरा सुपर ड्रग हो।' अपने हस्बेंड के प्रति इस तरह से प्यार जाहिर करने के तरीके को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
बचपन से ही डांस के शौकीन थे ऋतिक रोशन, इस पुराने वीडियो में Big B की फिल्म के गाने पर थिरका रहे हैं कदम
View this post on Instagram& you...my super drug!
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर और दीपिका जल्द ही '83' में साथ काम करते दिखाई देंगे। दोनों ने 'रामलीला', 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' में साथ काम किया है।
इसके अलावा दीपिका जल्द ही 'छपाक' और 'महाभारत' में भी दिखाई देंगी।